Maruresults.blogspot.com

 Yamaha RX100 : एक समय था जब यामाहा की आरएक्स100 मोटरसाइकिल की दुनियाभर में एक अलग ही धमक थी. इसे हर बाइक प्रेमी ने कभी न कभी जरुर चलाया, देखा या सुना होगा. यह बाइक एक समय आइकन मानी जाती है, लेकिन कुछ कारणों से इस बाइक को कंपनी ने भारत में बंद कर दिया था. लेकिन इस बाइक लोग आज भी लोग खूब याद करते हैं और कभी कभार यह पुरानी बाइक सड़कों पर दिख भी जाती है. लोगों की इसी पसंद को देखते हुए कंपनी इसकी बाजार में वापसी करने वाली है.



Yamaha RX100 बाइक रीलॉन्च होने वाली है जिसका खुलासा कुछ समय पहले ही कंपनी के चेयरमैन ईशिन चिहाना ने भी किया था, उन्होंने यह भी बताया था कि इस बाइक को दोबारा लाने की रणनीति के कारण ही कंपनी ने अभी तक किसी अन्य बाइक को इस नाम के साथ नहीं लॉन्च किया है.

यह भी पढ़े :- South Eastern Railway Apprentices Recruitments दक्षिण पूर्व रेलवे अप्रेंटिसशिप भर्तीJanuary 01, 2023

कंपनी ने दिए Yamaha RX100 के वापस आने के संकेत

यामाहा इंडिया के अध्यक्ष ईशिन चिहाना ने कुछ समय पहले कहा था कि आरएक्स100 वापसी कर रहा है। उनके मुताबिक, RX100 का नाम को सहेज कर रखा गया है और अब तक किसी दूसरी मोटरसाइकिल पर इस्तेमाल नहीं किया गया है। अब कंपनी अपने समय की आइकॉनिक बाइक को वापस लाने की तैयारी कर रही है।

80-90 के दशक की फर्राटेदार बाइक Yamaha RX100 फिर उड़ाएंगी गर्दा, शानदार फीचर्स और माइलेज के साथ इस दिन होंगी लॉन्च

Yamaha RX100 कैसा हो सकता है इंजन

उम्मीद की जा रही है कि नई अपकमिंग आरएक्स100 बाइक को पहले से ज्यादा पॉवरफुल इंजन के साथ लाया जाएगा। वर्तमान समय में कंपनी के पास 125 सीसी इंजन वाला फेमस रेडर 125 मॉडल है। वहीं, यामाहा के 150cc और 250cc इंजन वाले मॉडल्स भी खूब पसंद किए जाते हैं। इसलिए, उम्मीद है कि अपकमिंग बाइक 125cc से 250cc रेंज के बीच आ सकती है। इस इंजन के साथ RX100 सीधा Royal Ennfield की मोटरसाइकिलों को टक्कर देगी।

Yamaha RX100 नए अपडेट्स के साथ होंगी लॉन्च

नई Yamaha RX100 में इंजन के साथ ही अपडेटेड डिजाइन और अपने रेट्रो लुक में पेश किये जाने की योजना है। RX100 का एक आधुनिक अवतार 2026 के बाद लाने की उम्मीद है, क्योंकि खबर है कि कंपनी 2025 तक पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने की तैयारी में है।
अगर यह बाइक 250cc के इंजन के साथ आती है तो इसकी टक्कर TVS Ronin से हो सकती है. यह एक क्रूजर बाइक है, जिसकी भारत में कीमत ₹1,49,000 से शुरू होती है. इसमें एक 225.9cc BS6 इंजन मिलता है, जो 20.1 bhp की पॉवर और 19.93 Nm का टार्क जेनरेट करता है. साथ ही इसमें ढेर सारे फीचर्स भी मिलते हैं.

Maruresults
MARU RESULTS APK
Download Now



New Date Indian Army Bharti Melo Devbhumi Dwarka 2020-21JOIN US ON WHATSAPPJoin Now