Maruresults.blogspot.com

SSC GD | SSC GD Exam| SSC GD 2025 Notification, Exam date, Eligibility, Pattern, Syllabus, Vacancies, News & PST: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी), और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही परीक्षा, 2025 के इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने के लिए अधिसूचना 5th सितम्बर 2025 को आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित की गई। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC GD भर्ती 2025 आवेदन 5 सितम्बर से 14 अक्टूबर 2024 तक कर पाएंगे।, SSC GD Constable Exam date – 1st January – February 2025 के मध्य ऑनलाइन CBT आधारित आयोजित करवाई जाएगी। एसएससी जीडी 2025 परीक्षा पात्रता, पैटर्न, पाठ्यक्रम, आवेदन फॉर्म आदि। जानकारी निचे विस्तार से पढ़ें।

SSC Constable GD Vacancy 2025: जीडी कांस्टेबल  के 39481 पदों पर निकली बंपर भर्ती, ssc.gov.in पर करें आवेदन

SSC GD Notification release date (27 August 2024) postponed Notice: Click here

Ssc.gov.in Login: SSC GD Recruitment 2025 Apply Online

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने हाल ही में SSC GD भर्ती 2025 अधिसूचना 39,481 रिक्त पदों के लिए घोषित। 10th स्तरीय परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने के इच्छुक पात्र उम्मीदवार 5th सितम्बर 2024 को आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदकों के लिए SSC GD भर्ती 2024-25 के लिए आवेदन पत्र भरने से पहले परीक्षा तिथियों, पात्रता मानदंड, वेतन और रिक्तियों की बारीकियों जैसे विवरणों को समझने के लिए अधिसूचना की अच्छी तरह से समिक्षा करना आवश्यक है।

SSC GD Constable about

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) विभाग द्वारा हर साल विभिन्न पदों पर हर साल एग्जाम आयोजित करवाई जाती है। आज हम एसएससी कांस्टेबल जीडी के बारे मे बात करेंगे । जिसको हम एसएससी जीडी परीक्षा 2025 के रूप मे जाना जा सकता है। SSC कांस्टेबल GD पदों कि घोषणा निचे उल्लेखित है:-

  • सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)
  • भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी)
  • केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ)
  • सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ)
  • केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)
  • सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी)

एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा मे सबसे पहले ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)  होता है इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा (PST) तथा मेडिकल परीक्षा शामिल है।

SSC GD Constable 2025 Notification Out

SSC GD Constable 2025 Notification full Details

ExamSSC GD Constable Examination 2024-25
Event Exam Date (Tentative)
Notification release date5th September 2024
Online Application Form5th September 2024
Online form registration last date14th October 2024 (12:00 PM)
Online fees summit last date14th October 2024
SSC GD Application form Correction date05th, 6th, 7th November 2024 (23:00)
SSC GD Statusto be announced
SSC GD Constable Exam date 2025January -February 2024
Total Vacancy39,481
Post NameBSF, CISF, SSF, CRPF, SSB, AR, ITBP
Exam modeOnline
Selection process
  • Online apply
  • Writting Exam
  • Result
  • PST/PET
  • Document verification
Admit cardto be announced
Answer keyAfer exam
Resultto be announced
Official websitessc.nic.in | ssc.gov.in
SSC GD Examination- 2023Exam date
SSC GD Exam20 February – 7 March 2024
Answers key released3 April 2024
SSC GD result10th July 2924
SSC GD PST/PET Noticeto be announced
SSC GD Physical Admit card 2024to be announced
SSC GD Final result 2024to be announced
Rank-IQ CheckClick here

SSC GD Constable Exam 2023-24 latest update 

SSC GD 26 August 2024 News: सीएपीएफ की नोडल एजेंसी द्वारा एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 20 फेब्रुअरी से 7 मार्च 2024 तक ऑनलाइन आयोजित करवाई गई थी तथा कांस्टेबल जीडी परिणाम 10 जुलाई, 2024 को कट-ऑफ, मेरिट सूची, अंक/स्कोर कार्ड और अंतिम उत्तर कुंजी के साथ की गई थी। अब सीआरपीएफ द्वारा एसएससी जीडीके 46617 पदों पर शारीरिक योग्यता परीक्षण पीईटी/पीएसटी 2024 परीक्षा जल्द हि आयोजित करेगी। 

SSC GD Constable New Vacancy 2025-

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी), और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही के रिक्ति लगभग 30,000+ पदों पर आधिकारित अधिसूचना जारी की जाएगी। जो उमीदवार एसएससी जीडी नई भर्ती/वेकेन्सी 2025 कि तैयारी कर उन्हें अपनी तैयारी को और मजबूत कर देना चाहिए।

Exam NameSSC Constable GD (General-duty)
SSC GD Post NameTotal post
BSFComing Soon
CISFComing Soon
CRPFComing Soon
ITBPComing Soon
SSBComing Soon
ARComing Soon
SSFComing Soon
Expected SSC GD Constable Total Vacancy 202530,000+

SSC GD Application Form 2025

भारतीय सिपाही एसएससी जीडी भर्ती के लिए आवेदन पत्र आधिकारित अधिसूचना के साथ जारी किया जायगा। एसएससी कांस्टेबल जीडी आवेदन फॉर्म 2025 लिंक आधिकारित वेबसाइट www.ssc.nic.in और www.ssc.gov.in पर 5 सितम्बर 2024 को ऑनलाइन जारी किया जायगा। एसएससी जीडी ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2024 है।

How to Apply Online for SSC GD Constable 2025?

एसएससी जीडी परीक्षा 2025 मे शामिल होने के लिए उमीदवार को सबसे पहले एसएससी जीडी ऑनलाइन फॉर्म 2025 मे आवेदन करना होगा। उमीदवार एसएससी जीड़ी कांस्टेबल आवेदन पत्र भरने के लिए के निचे दीए गए चरणों का पालन करे:

चरण:1. उम्मीदवार सबसे पहले एसएससी जीडी भर्ती 2025 ऑनलाइन आवेदन करने लिए अधिकारी वेबसाइट ssc.gov.in पर जाए।

चरण:2. इसके बाद उमीदवार को “SSC GD Application form” Link पर क्लिक करना है।

चरण:3. फिर आपको सामने रजिस्ट्रेशन लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करके अपना “SSC GD registration” को पूरा करना है।

चरण:4. अब उमीदवार को अपनी पासपोर्ट साइज फोटो तथा हस्ताक्षर jpeg फोटो अपलोड करे तथा फोटो कि साइज 3.5 cm (चौड़ाई ) x 4.5 cm (ऊचाई) जो 20kb से 50 kb तक व हस्ताक्षर साइज 4.0 cm (चौड़ाई ) x 2.0 cm (ऊचाई) होनी चाहिए। जो कम से कम 10 kb था अधिक से अधिक 20 kb तक होना चाहिए।

चरण:5. अब अपने एसएससी जीडी आवेदन फॉर्म 2025 को फिल करे ।

चरण:6. आवेदन पत्र भरने के बाद आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करे ।

चरण:7. अब कांस्टेबल जीडी आवेदन पत्र को सबमिट बटन पर क्लिक करे। तथा प्रिंआउट जरूर निकाल ले।

SSC GD 2024-25 Application fee

Categoryfees
General man100/-
Obc man100/-
Other category + woman feesNil

SSC GD Constable Eligibility Criteria 2025

एसएससी विभाग द्वारा एसएससी जीडी के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र शुरू करने से पहले परीक्षा पात्रता मापदंड विवरण अधिसूचना पीडीएफ के साथ जारी कि जाती है । आयोग द्वारा निर्धारित योग्यता के आधार पर उमीदवार को बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसएफ, एसएसबी और राइफलमैन में कांस्टेबल पदों के लिए एसएससी जीडी 2025 के लिए आवेदन करने के लिए शिक्षा योग्यता, आयु सीमा और अन्य मानदंड पात्रता निचे उल्लेखित है।

SSC GD Education Qualification: कांस्टेबल जीडी में (बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसएफ, एसएसबी और राइफलमैन) ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th क्लास पास होना अनिवार्य है ।

SSC GD Age limit: एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा पात्रता न्यूनतम आयु 18 वर्ष से 23 वर्ष होने चाहिए। आरक्षित केटेगरीयो SSC Constable GD Notification 2025 के आधार पर आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

SSC Constable GD Exam 2025, Pattern

एसएससी कांस्टेबल जीडी परीक्षा पैटर्न को निम्नलिखित बिंदुओं के आधार पर वर्गीकृत किया गया है।

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण/शारीरिक मानक परीक्षण (पीईटी/पीएसटी)
  • विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (डीएमई)

चरण 1 कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी)

एसएससी जीडी कांस्टेबल एक्जाम नोटिफिकेशन 2024 के आधार पर एसएससी जीडी एग्जाम पैटर्न कि बात करे तो जीडी कंप्यूटर आधारित परीक्षा 160 अंको कि होगी जिसमे 80 क्वेश्चन पूछे जायगे। एग्जाम मे टोटल 4 सेकंशन सम्लित किये गए है जिसको सरल करने के लिए उमीदवार को 60 मिनट का समय दिया जाएगा।

सब्जेक्टअंकक्वेश्चन
गणित4020
सामान्य बुद्धि एवं तर्क4020
सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जागरूकता4020
जनरल हिंदी/इंग्लिश4020
कुल16080
  • कांस्टेबल जीडी एक्जाम क्वेश्चन पेपर हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाता है इसमें टोटल 80 क्वेश्चन सम्मिलित है।
  • स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जनरल ड्यूटी सिपाई एग्जाम मे नेगेटिव मार्किंग 0.25 रखी गई है अगर उम्मीदवार 8 क्वेश्चन गलत करता है तो उसका एक सही आंसर गलत हो जाएगा।

चरण 2 शारीरिक दक्षता परीक्षण / शारीरिक मानक परीक्षण (PET/ PST)

एसएससी कांस्टेबल जीडी परीक्षा मे जिन उमीदवारो ने अच्छे अंक प्राप्त किये है उन उमीदवारो को एसएससी जीडी PET/PST परीक्षा के लिए बुलाया जायगा। जिसका विवरण निचे उल्लेखित है ।

शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी)

पीएसटी /पीईटीमहिला उमीदवारपुरुष उमीदवार
दौड़ (सभी उमीदवारो के लिए)1.6 km (8 मिनट मे )5km (24 मिनट मे)
दौड़ (लदाख रीजन उमीदवार )800M (4 मिनट)1 मिल (6 मिन्ट्स)

शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)

CategoryMale HeightFemale Height
General, OBC, ST170cms157cms
ST162.5cms150cms
CategoryMale ChestFemale
General, OBC, SC80/5NA
ST76/5NA

चरण 3 विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (DME)

  • हीमोग्लोबिन, मेडिकल टेस्ट चेस्ट-पीए व्यू, यूरिन रूटीन/माइक्रोस्कोपिक और ब्लड प्रेशर जांच।
  • पैर सपाट, आँखें टेढ़ी, घुटने मुड़े हुए या वैरिकाज़ नहीं होना चाहिए।
  • धार्मिक नाम, आकृतियाँ तथा प्रतीक टैटू, अग्रभाग (केवल बाएँ), हाथों के पिछले हिस्से या सलामी न देने वाले अंग के अंदरूनी हिस्से पर टैटू की अनुमति है। टैटू शरीर के 1/4वें हिस्से से कम होना चाहिए।

SSC GD Constable Syllabus 2025 in Hindi & English

एसएससी जीडी पाठ्यक्रम 2025 इन हिंदी लेटेस्ट नोटिफिकेशन 2023 के आधार पर एसएससी जीडी परीक्षा पाठ्यक्रम मे कुल चार सेकंशन है जिसमे हिंदी/ इंग्लिश, जनरल अवेयरनेस, रिजनिंग, मैथ आदि विष्य सम्लित किये गए है ।

SSC GD Syllabus 2025 in Hindi:

  • वाक्यों में त्रुटी
  • रिक्त स्थानों की पूर्ति
  • मुहावरे और कहावतें
  • विलोम
  • समानार्थी/पर्यायवाची
  • उपसर्ग और प्रत्यय
  • समास
  • सन्धि-विच्छेद
  • शुद्ध व अशुद्ध

SSC GD Constable Salary

एसएससी जीडी कांस्टेबल कि सामान्य सैलरी प्रति वर्ष 300,000 से 600,000 के बीच भारतीय मुद्रा होती है अगर हम एसएससी जीडी कांस्टेबल के पद पर नवनियुक्त उमीदवार कि मासिक वेतन 23,527 भारतीय रूपया से शुरुआत होती है इसके अलावा कांस्टेबल का मासिक वेतन 21,700 रूपये से लेकर 69,100 रूपये के बीच होती है।

DuesAmount 
Basic pay21,700 inr
HRA2,439 (Depends on the city)
Dearness Allowance [34%]7,378
TPT Allowance2358 (Depends on Battalion)
Gross Pay33,965
Dress Allowance90
CGEGIS Arrear30
GPF/NPS Subscription2908 (10% of Basic Pay+DA)
CBF600
CWF50
EDN Fund30
BN25
Sports Fund25
Total Deductions25
Net Payable (In-hand Salary)30,307 Varies from City to City

SSC GD Admit Card 2025

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक आवेदन फॉर्म जमा किया है उनके लिए क्षेत्रीय वाइस आधिकारित वेबसाइट केकेआर, ईआर, डब्ल्यूआर, एसआर, सीआर, एनईआर, एनडब्ल्यूआर और एमपीआर पर एडमिट कार्ड जारी किया जायगा। उमीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर “Registration ID” से एसएससी जीडी कांस्टेबल लिखित परीक्षा एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते है।, SSC GD Physical Admit card 2024 शॉर्टलिस्ट किए गए उमीदवारो के लिए PST/PET परीक्षा के लिए CRPF कि वेबसाइट www.crpf.gov.in पर ऑनलाइन हॉल टिकट जारी किया जायगा।

SSC GD Constable Cut Off 2024

ForceCategoryMaleFemale
SSFSC148138
SSFST143130
SSFOBC152144
SSFEWS151143
SSFUR153146
SSFESM9462

नोट: परीक्षा की सूचना के पैरा 14.2 के अनुसार, परीक्षा के अगले चरण (पीएसटी/पीईटी) के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग की पात्रता पर विचार करने के लिए निम्नलिखित न्यूनतम कट-ऑफ अंक (एनसीसी प्रमाण पत्र धारकों को बोनस अंक जोड़े बिना) लागू किए गए हैं:

  • UR: 30%
  • OBC / EWS: 25%
  • All other categories (SC, ST, ESM): 20%

SSC GD Constable Writing Exam Result 2025

– कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) जनरल ड्यूटी (GD) Constable कंप्यूटर आधारित परीक्षा परिणाम आधिकारित वेबसाइट ssc.gov.in & ssc.nic.in पर जारी किया जायगा।, SSC GD result 2024 कर्मचारी आयोग द्वारा कांस्टेबल (GD) / राइफलमैन (GD) की भर्ती परीक्षा 20 Feb – 7 March 2024 के लिए परिणाम 10 जुलाई 2024 को Cut-off के साथ घोषित किया।

SSC GD important Links

SSC GD Answer KeyClick here
SSC GD result 2024Click here
SSC GD physical admit cardSoon
SSC GD SyllabusClick here
SSC GD notification 2025 release date5th September 2024

SSC GD Constable Notification 2025 कब जारी किया जाएगा?

Ans. एसएससी जीडी कांस्टेबल नोटिफिकेशन 2025 कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 5th सितम्बर 2024 को कांस्टेबल जीडी तथा असम राइफल के पदों पर ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी किया।

क्या एसएससी जीडी 2025 मे होगी?

Ans. हा ‘ एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2025 मे कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ऑनलाइन आयोजित करवाई जाएगी।

SSC GD Constable 2025 एग्जाम कब होगा?

Ans. एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2025 कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जनवरी के पहले सप्ताह से ऑनलाइन आयोजित करवाई जाएगी।

Maruresults
MARU RESULTS APK
Download Now


New Date Indian Army Bharti Melo Devbhumi Dwarka 2020-21JOIN US ON WHATSAPPJoinHere

www.maruresults.blogspot.com