Maruresults.blogspot.com

Hardik Pandya On Last Over: हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) जी हां पहले टी 20 (Ind vs Sl T20) मुकाबले में जब भारतीय टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 2 विकेट की दरकार थी और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने गेंद  अक्षर पटेल (Axar Patel) को थमा दी.



Hardik Pandya On Last Over: भारतीय टीम का एक खिलाड़ी जिसे सब कुछ मालूम होता था की कब, क्या और कैसे मैदान पर होने वाला है. जी हां आप सही समझ रहे हैं, हम बात महेंद्र सिंह धोनी (Ms Dhoni) की. अब ठीक उनके ही नक़्शे कदम पर चलते नज़र आ रहे श्रीलंका दौरे पर टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) जी हां पहले टी 20 (Ind vs Sl T20) मुकाबले में जब भारतीय टीम को आखिरी के ओवर में जीत के लिए 2 विकेट की दरकार थी और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने गेंद  अक्षर पटेल (Axar Patel) को थमा दी जिसके बाद मानों 19वें ओवर कई वो पुरानी तस्वीर आँखों के सामने आ गई जो 20वें ओवर में होने वाली थी. लगा की हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने क्या सोच कर आखिर गेंद अक्षर पटेल (Axar Patel) को थमाई क्योंकि आखिरी ओवर में स्पिन गेंदबाज़ के ऊपर कोई भी बल्ला चलाएगा. आखिरी ओवर की बात करें तो 20वें ओवर की पहली गेंद पर एक रन मिला, दूसरी  गेंद पर कोई रन नहीं, तीसरी गेंद पर जब करुणारत्ने ने छक्का जड़ा तब मानों उम्मीद खत्म नग रही थी, चौथी गेंद पर कोई रन नहीं बना और फिर पांचवी और छठी गेंद पर लगातार 2 विकेट और मैच भारत के झोली में .

मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने इस राज़ से पर्दा हटाया की आखिर क्यों अक्षर पटेल को गेंद थमाया. हार्दीक ने कहा की वो टीम को जान बुझ कर मुश्किल परिस्थिति में डालना चाहते है ताकि टीम आने वाले बड़े मुकाबलो में बेहतरीन प्रदर्शन कर के दिखाए और साथ ही हार्दिक ने कहा की हम मुकाबला हारते या जीते वो कोई बड़ी बात नहीं थी क्योंकि ये हमें लम्बे समय तक फायदेमंद रहेगी, लेकिन यहाँ से हमें खुद को बड़े मुकाबलों के लिए तैयार करना होगा.

मैच के दौरान कैच लेने के बाद पंड्या को थोड़ी देर के लिए मैदान से बाहर जाना पड़ा और कप्तान ने मजाकिया लहजे में कहा कि उन्हें लोगों को डराना अच्छा लगता है. पंड्या ने कहा, ‘‘यह सिर्फ ऐंठन है. अब मुझमें लोगों को डराने की प्रवृत्ति है. मैंने अच्छी नींद नहीं ली और पर्याप्त पानी भी नहीं पिया इसलिए ऐंठन हो गई. मैं अस्वस्थ था और शरीर में तरल पदार्थ कम थे.
Maruresults
MARU RESULTS APK
Download Now



New Date Indian Army Bharti Melo Devbhumi Dwarka 2020-21JOIN US ON WHATSAPPJoin Now